मोतिहारी, फरवरी 17 -- बाराचकिया, हिटी। चकिया अनुमंडल क्षेत्र के 13 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को शांतिपूर्ण परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर व्यापक प्रशासनिक तैयारी थी। अनुमंडल परीक्षा कोषांग के संयोजक पीतांबर प्रसाद व कोषांग प्रभारी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि 13 परीक्षा केंद्रों पर 6477 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप विक्षक तैनाती किया गया है। एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए विभागीय निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की...