गढ़वा, मई 30 -- केतार। लोहिया समता उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी यादव ने मैट्रिक की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा को जिला सहित राज्य स्तर पर साबित किया है। साक्षी ने 97% अंकों के साथ पूरे राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया है। साक्षी की शानदार सफलता पर थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी ने गुरुवार को साक्षी के घर पहुंच कर मिठाई खिलाकर उसकी शानदार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित साक्षी के पिता अभय यादव को भी बेटी साक्षी के शानदार सफलता पर उन्हें मिठाई खिलाकर उसके मंगलमय भविष्य की शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...