हजारीबाग, मई 28 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। झारखंड अद्यिविद् परिषद ने मंगलवार को माध्यमिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके साथ ही हजारीबाग जिला को झटका लगा है। इस वर्ष का रिजल्ट शिक्षकों और छात्रों के लिए भी चौकाने वाला है। उम्मीद जताई जा रही थी कि गत वर्ष की तरह इस बार भी झारखंड में यह जिला कम से कम टॉप थ्री में शामिल होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यह उम्मीद टूट गई। गत वर्ष झारखंड में दूसरा स्थान पर रहने वाला हजारीबाग इस बार फिसल कर सातवां स्थान पर चला गया। हालांकि पास करने वाले का प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई हैं। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष के रिजल्ट में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल जिले के 94.64 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफल हुए हैं। जिले के 25639 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 12167 छात्र और 134...