धनबाद, मई 31 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा ग्राम पंचायत के मदरसा इस्लामिया मुजिबिया में मुखिया बदरूद्दीन अंसारी के नेतृत्व में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला में 8 वां स्थान प्राप्त करने वाले फरहान अंसारी और 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली शम्मा परवीन और पायल कुमारी को बुके और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मुखिया बदरूद्दीन अंसारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे वे लोग और अधिक मेहनत करें और कामयाबी का बुलंदी हासिल करें। उन्होंने कहा कि शिष्य अगर गुरू के बताये मार्ग पर चलते हैं तो एक दिन वह उच्य पद पर स्थापित होंगे। गुरू के साथ माता-पिता का सम्मान करना ही सबसे बड़ा ज्ञान...