रांची, मई 27 -- तोरपा, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक रिजल्ट में महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विधालय के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। साक्षी कुमारी 91.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई है। वहीं अर्चना सिंह 85.44 प्रतिशत अंक के साथ सेकेंट टॉपर व बेदिका कुमारी 83.4 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड टॉपर बनी है। प्रार्चाय ज्ञान हंस ओझा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में कुल 22 छात्र शामिल हुए थे। सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। उन्होंने विधार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत मैट्रिक परीक्षा में बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कीर्ति बडाईक 74.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनीं। संगीता हेमरो...