मोतिहारी, अप्रैल 14 -- बनकटवा,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गोला पकड़िया स्कूल चौक पर संचालित आर्यभट क्लासेज के संचालक दीपू मश्रिा द्वारा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को रविवार को सम्मानित किया गया। मौके पर पहुंचे शक्षिक जे कुमार के द्वारा बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और भवष्यि में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। चंदा कुमारी, संदीप कुमार, उज्जवला कुमारी, सचिन कुमार, शुभम कुमार, सूरज कुमार, स्वास्तिक कुमारी, इशांत कुमार, आरिफ आलम सहित कुल 21 छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...