चतरा, मई 30 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का मैट्रिक के परीक्षा में इस बार परिणाम काफी शानदार रहा। मैट्रिक के परीक्षा में विद्यालय के कुल 536 छात्राएं शामिल हुई थी। जिसमें 531 परीक्षार्थी सफल हुए। मात्र दो छात्राएं अनुत्तीर्ण हुई। वही तीन परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। विद्यालय के सफल 531 परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी से 386 और द्वितीय श्रेणी से 145 छात्राएं सफल रहे। विद्यालय की कोई भी परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में नहीं रही। प्रधानाध्यापक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के बेहतर परिणाम ने छात्राओं और शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाया है। इस परिणाम से प्रेरित होकर आगे भी विद्यालय की छात्राएं बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अधिकांश सफल परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाए है। परियोजना बालिका विद...