बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- मैट्रिक परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देते एक धराया बिहाशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 36 केन्द्रों पर कड़ी निगरानी में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई। पहली व दूसरी पाली हिन्दी व उर्दू की परीक्षा ली गयी। पहली पाली में 23 हजार 325 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि, 553 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इसी तरह, दूसरी पाली में 23 हजार 52 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, 517 अनुपस्थित रहे। डीईओ राजकुमार ने बताया कि दूसरी पाली में बिहारशरीफ आदर्श हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र से विक्रम कुमार की जगह सोनू कुमार परीक्षा देते पकड़े गए। उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...