मधुबनी, फरवरी 12 -- मधुबनी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। यह परीक्षा 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित 74 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 65159 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसबार बोर्ड द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में आना होगा। इंटर की परीक्षा में ठंड को देखते हुए जूता व मोजा पहनने की छुट बोर्ड द्वारा दी गयी थी। इसके अलावा, परीक्षा से संबंधित सभी केंद्राधीक्षकों, विद्यालयों के प्रधानों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों, और उड़नदस्ता दल को इस निर्देश का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया है। परीक्षार्थ...