नवादा, फरवरी 12 -- नवादा, निज प्रतिनिधि इंटर परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो रही है। इसके बाद 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा जिले के 27 केन्द्रों पर शुरू होगी। परीक्षा की सभी विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर केन्द्र के अंदर जाना पड़ेगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश करना होगा। केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले बंद हो जायेगा। समिति ने कहा है कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व यानि...