चाईबासा, मई 30 -- चाईबासा। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र मोहन तियू ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में पश्चिमी सिंहभूम जिले का प्रदर्शन अत्यंत निराशाजनक रहा है। केवल 80.4 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। यह आंकड़ा केवल परीक्षा परिणाम नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त गहराते संकट और प्रशासनिक विफलता का प्रतिबिंब है। उन्होंने मांग किया कि पीएम श्री योजना में हुई अनियमितताओं की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए। जिले के जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम अत्यंत कमजोर रहा है, उन्हें चिन्हित कर वहां विशेष संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। कमजोर परिणाम के पीछे के कारणों की संगठित जांच कराई जाए, ताकि दोषियों की पहचान हो और सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...