बेगुसराय, अप्रैल 30 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का 11वीं में नामांकन की विभागीय पहल शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों का नामांकन यथासंभव कक्षा 11वीं में नामांकन उसी विद्यालय में लिया जाएगा जहां से उन्होंने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण की है। यदि कोई विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करता है तो विद्यार्थियों की ओर से आवेदित विद्यालय नामांकन के लिए नियमानुसार आवंटित किया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 उत्तीर्ण विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 11वीं में नामांकन ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) के म...