हजारीबाग, मई 28 -- बरही प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा में उच्च विद्यालय खोड़ाहार का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी में 40 द्वितीय श्रेणी में 44 और तृतीय श्रेणी में 6 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के टाप टेन छात्र छात्राओं में संदीप कुमार 462 अंक प्राप्त किया 92.40 प्रतिशत अंक। विद्यालय में द्वितीय स्थान पर आयी छात्रा श्वेता कुमारी 455 अंक 91 प्रतिशत अंक। विद्यालय के टाॅप थ्री में उदय कुमार 443 अंक 88.60 प्रतिशत। चौथे स्थान पर शुभम कुमार यादव 413 अंक 82.60 प्रतिशत। पांचवें स्थान पर रितेश कुमार यादव 407 अंक 81.40 प्रतिशत। छठे स्थान पर अभिषेक कुमार पासवान 404 अंक 80.80 प्रतिशत। सातवे स्थान पर सूर्यांशु करण देव 402 अंक 80.40 प्रतिशत। आठवें स्थान पर नेहा कुमारी 399 अंक 79.80 प्रतिशत। नौवें स्थान पर सुमति कुमारी 398 अंक 79.60 ...