रांची, जून 15 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। कुरमी उत्थान समिति द्वारा रविवार को न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल गुरु ओरमांझी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले प्रखंड के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, झारखंड खेलकूद विभाग के उप निदेशक राजेश कुमार, बीआईटी मेसरा के ड्यूटी रजिस्ट्रार सौरभ प्रसाद और वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ चौधरी शामिल हुए। समारोह में सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल के 125 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र और संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद साहू ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। मौके पर अमरनाथ चौधरी, कुरमी उत्थान समिति के अध्यक्ष तीर्थनाथ महतो, अलखनाथ महतो, स्कूल के...