रामगढ़, दिसम्बर 2 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि पीएम श्री उच्च विद्यालय, कुल्ही में मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने तथा लिए गए शुल्क की रसीद न देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक अभिभावक ने प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध जांच और आवश्यक करवाई की मांग किया है। अभिभावकों की शिकायत पर जब मैट्रिक के छात्र से क्लास में पूछा गया तो सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा कि फॉर्म भरने में 1660 रुपया लिया गया है, वहीं छात्राओं ने बताया कि हमलोगों से 1460 रुपया वसूली किया गया है। जबकि वार्षिक शुल्क के नाम पर मात्र 230 रुपया का रसीद दिया गया है और बाकी राशि का कोई रसीद नहीं दिया गया है। जिससे छात्रों में काफी आक्रोश है। जबकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सख्त निर्देश है कि मैट्रिक का फॉर्म भरने में सामान्य व ईडब्लूयएस छात्रों स...