कोडरमा, फरवरी 23 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने और वायरल करने के मामले में कोडरमा पुलिस तेजी से छानबीन में जुटी है। इस मामले में मरकच्चो प्रखंड से गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रशांत कुमार और आशिष साव को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार उनके मोबाईलों को पुलिस खंगाल रही है, जिसकी तार राज्य के दूसरे दूसरे जिलों से जुड़़ता दिख रहा है। मामले में कोडरमा पुलिस की टीम अन्य जिलों में पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में कई लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। फिलहाल जिले में अन्य किसी व्यक्ति को इस मामले में पुलिस हिरासत में नहीं लिया है। इसमें ज्यादा कुछ बोलने से भी अधिकारी परहेज रही है।...