हजारीबाग, फरवरी 20 -- बरही प्रतिनिधि। झारखंड की 10वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। आजसू नेता संजय मेहता ने मांग करते हुए कहा कि 10वीं की परीक्षा का पेपर लीक शिक्षा तंत्र पर गहरा प्रहार है। कहा कि ऐसे कृत्य से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। राज्य में शिक्षा माफिया का बोलबाला बढ़ता जा रहा है और प्रशासन इसे रोकने में विफल है। कहा कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और इसमें लिप्त सिंडीकेट के सदस्यों को कठोरतम सजा दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...