मोतिहारी, फरवरी 16 -- सिकरहना, निज संवाददाता। सोमवार से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा को लेकर सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र में आठ केन्द्र बनाये गये है, जिसमें 8724 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें ढाका प्रखंड में उच्च विद्यालय ढाका, श्री हरिभजन मिश्र कन्या उच्च विद्यालय करमावा, मौलाना आजाद उर्दू उच्च विद्यालय खैरवा, बाबा मस्तराम इंटर कॉलेज ढाका, राजकीय मध्य विद्यालय बिसरहिया, सर थॉम्स एडिसन पब्लिक स्कूल झौआराम तथा चिरैया प्रखंड में महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया कोठी व राजकीय मध्य विद्यालय चिरैया शामिल है। उच्च विद्यालय ढाका में पहली पाली में 1059 व दूसरी पाली में 1117, श्री हरिभजन मिश्र कन्या उच्च विद्यालय करमावा में पहली पाली में 431 व दूसरी पाली में 405, मौलाना आजाद उर्दू उच्च विद्यालय खैरवा में पहली पाली में 811 व दूसरी पाली में 818, बाबा मस्...