जमशेदपुर, फरवरी 4 -- मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 106 परीक्षा केंद्रों में से कुछ चयनित परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके लिए जिले के उपविकास आयुक्त मनीष कुमार ने तैयारी पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।पहले जिला शिक्षा विभाग में जैक बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं थी, लेकिन अब डीडीसी के निर्देश के बाद परीक्षा केंद्रों पर कैमरे दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। उपविकास आयुक्त ने निर्देश दिया है कि बोर्ड परीक्षा के सभी केन्द्राधीक्षक अपने परीक्षा केन्द्र के सभी परीक्षा कक्षों एवं परिसर में विद्युतीय संयोजन के साथ निर्बाध बिजली एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जिन परीक्षा केंद्रों...