मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले की छह छात्राओं के परीक्षा केंद्र की सूची में नाम ही नहीं हैं। बिहार बोर्ड से भेजी गई सूची से यह मामला सामने आया है। इन छात्राओं का परीक्षा केंद्र सूची में संबंधन ही नहीं हुआ है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने यह मामला सामने आने के बाद बोर्ड को इन छात्राओं की सूची भेजी है। डीईओ ने कहा कि देर से रजिस्ट्रेशन के कारण यह अड़ंगा लगा है। इन छात्राओं का रजिस्ट्रेशन बाद में हुआ था। विद्या बिहार स्कूल की ये छह छात्राएं हैं। इन छात्राओं का संबंधन वाणिज्य इंटर कॉलेज से होना है। ऐसे में बिहार बोर्ड को इन छात्राओं का पहली पाली से संबंधन करने को लेकर अनुशंसा की गई है। इसके साथ ही आरके हाईस्कूल छाजनमोहिनी के केंद्राधीक्षक के रूप में संस्थान के प्रधानाध्यापक मो. निजामुद्दीन अ...