जमशेदपुर, फरवरी 22 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में साइंस का पेपर लीक मामले के तार जमशेदपुर से भी जुड़ गए हैं। पुलिस ने जमशेदपुर से बिरसानगर निवासी एक छात्र को गिरफ्तार किया है। वह परीक्षार्थी है और उसे जमशेदपुर के न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी स्कूल में साइंस की परीक्षा देने के दौरान ही पकड़ा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। छात्र राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर का छात्र है और 20 फरवरी को वह पीएमश्री पीपुल्स एकेडमी स्कूल बाराद्वारी में साइंस की परीक्षा में देने पहुंचा था। परीक्षा के दौरान वीक्षकों को उसकी गतिविधि पर शक हुआ तो तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से एक पर्ची (चिट) बरामद की गई। चिट में परीक्षा में पूछे गए प्रश्न क्रामांक के अनुसार हूबहू उत्तर लिखे हुए थे। इससे वीक्षकों को शक हुआ। उसके पास प...