बेगुसराय, फरवरी 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिल के विभिन्न अनुमंडलों में बनाये गये 38 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन किसी केंद्र से कदाचार के मामले में परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। सोमवार को हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई थी। विभागीय स्तर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली पाली में 26078 में 25641 उपस्थित व 437 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में निर्धारित 24620 में 24272 उपस्थित व 348 अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा दिन के 9.30 बजे से 12.45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दिन के दो बजे से सवा पांच बजे तक निर्धारित है। इंटर परीक्षा की तरह ही मैट्रिक परीक्षा में भी विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही प्रवेश कर जाने का निर्देश है। परीक्षार्थियों को परीक्षा...