पूर्णिया, फरवरी 18 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सोमवार को मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षा देकर निकली छात्राओं के चेहरे खिले थे। बनमनखी के सुमित उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में हिंदी विषय का पेपर देकर निकल रही छात्राओं ने बताया कि प्रश्न पत्र बिल्कुल ईजी था। लगभग सभी प्रश्नों को टच किया है। पेपर देने के बाद बहुत अच्छा फील हो रहा है। छात्रा मुस्कान, प्रिया निधि पायल आदि छात्राओं ने बताया कि एग्जाम से पहले बहुत टेंशन लग रहा था परंतु जब पेपर देकर निकल रही हूं तो काफी अच्छा लग रहा है। कोई टेंशन नहीं है। उम्मीद है कि आगे का पेपर भी अच्छा जाएगा। परीक्षा दे कर लौट रही रही अधिकांश छात्राओं ने बताया कि उन्हें आगे पढ़ लिख कर इंजीनियर, डॉक्टर बनना है तो कुछ ने कहा पढ़ लिख कर आईएएस बनेंगे। छात्रा काजल कुमारी कुमारी का कहना था कि मुझे साइ...