कोडरमा, फरवरी 23 -- चंदवारा । मैट्रिक परीक्षा के दौरान उत्क्रमित मिडिल स्कूल चंदवारा की एक छात्रा की अचानक तबियत खराब हो जाने से केंद्र के शिक्षकों ने इसकी जानकारी चंदवारा बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा को दी। बीडीओ ने तत्काल महिला चिकित्सक डॉ. मयूरी सिन्हा को परीक्षा केंद्र भेजा, जिन्होंने छात्रों का इलाज किया। हालांकि इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि छात्रा अपने प्रश्नों का जवाब लिख कर बैठी थी। इसी दौरान उसकी अचानक तबियत खराब हो गई। फिलहाल वह तबियत अभी ठीक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...