बक्सर, फरवरी 18 -- युवा के लिए ---- शांतिपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक घड़ी भी बाहर खोलने का निर्देश दिया गया था जूता-मोजा पहने छात्रों को केंद्र के बाहर खोलने का निर्देश फोटो संख्या-18, कैप्सन- मंगलवार को बीबी उच्च विद्यालय से दसवीं की परीक्षा देकर बाहर निकलती छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा दूसरे दिन एक भी परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में नहीं पड़ा गया। परंतु 352 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार दूसरे दिन गणित की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 13284 छात्रों केा उपस्थित होना था। परंतु 13093 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 191 रही। वहीं द्वितीय पाली में 13388 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था। 13228 ही उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 161 रही। निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्ष...