भागलपुर, फरवरी 20 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को कहलगांव के कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल परीक्षार्थियों 7135 में 6998 छात्राएं उपस्थित हुई। जबकि 137 छात्राएं अनुपस्थित रही। जिसमें दोनों पालियो में इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला में 16, इंटर स्तरीय सरसहाय बालिका विद्यालय में 23, गणपत सिंह हाई स्कूल में 19, हाई स्कूल कलगीगंज में पांच, मध्य विद्यालय गांगुली में चार, बीपी बर्मा कॉलेज में 20, मध्य विद्यालय एकचारी में 12, उच्च विद्यालय एकचारी में 10, हिमालयन एकेडमी में 13 और सरस्वती विद्या मंदिर में 15 छात्राएं अनुपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...