कटिहार, फरवरी 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के सातवें दिन जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों से निर्धारित 201 परीक्षार्थियों में से 195 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि छह परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में निर्धारित 158 छात्राओं में से 154 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। जबकि चार छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में कुल 43 छात्राओं में से 41 छात्राएं सम्मिलित हुए तथा दो छात्राएं अनुपस्थित रहे ।उन्होंने बताया कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय के 30 मिनट पूर्व अर्थात 9:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी गई ।इसी तरह दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ ...