लोहरदगा, जून 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड एकेडमिक काउंसिल की कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपायुक्त कार्यालय में शनिवार को सम्मानित किया गया। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा की अन्वेषा मुखर्जी को जिले में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने के लिए उपायुक्त कुमार ताराचंद के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह उपायुक्त कार्यालय में आयोजित किया गया। जहां छात्रों को शाल , प्रशस्ति पत्र और शील्ड देखकर सम्मानित किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। उपायुक्त कुमार ताराचंद ने कहा कि अन्वेषा मुखर्जी की सफलता पर काफी खुशी है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमारा यह प्रयास रहेगा कि समाज के अंतिम पायदान के छात्र-छात्राओं तक शिक्षा की ज्योति पहुंचे। ...