बेगुसराय, फरवरी 22 -- बेगूसराय/बलिया, हिटी। जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। पहली पाली में निर्धारित 26 हजार 210 में 25 हजार 761 उपस्थित व 449 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 24 हजार 848 में 24 हजार 493 उपस्थित व 355 अनुपस्थित रहे। वहीं एसएएस उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान अलग-अलग कमरे में 4 छात्रा की तबीयत बिगड़ी। उसे इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से बलिया पीएचसी भेजा गया। दूसरी ओर पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान 3 छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। बलिया के चार परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में कुल 5348 परीक्षार्थी में 74 अनुपस्थित रहे। पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर के केंद्राधीक्षक बमबम कुमार ने बताया क...