जमुई, फरवरी 21 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को 34 परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई। परीक्षा के चौथे दिन समाजिक विज्ञान की परीक्षा के दोनों पालियों में 537 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पहली पाली में 13931 में से 13656 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 275 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 13944 में से 13682 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 262 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह से एक्टिव मोड में कार्य कर रही थी। जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा में शामिल वीक्षकों को भी कदाचार म...