मधेपुरा, फरवरी 23 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली के अंग्रेजी बिषय के परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के बदले में परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई को एसडीएम एसजेड ने गिरफ्तार किया है।चारों मुन्ना भाई से पुछताछ में एसडीएम को बताया कि परीक्षा के पहले दिन से ही दूसरे के बदले बेखौफ परीक्षा दे रहे थे। चारों मुन्ना भाई को एसडीएम एसजेड हसन ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय बिहारीगंज परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि इससे एक दिन पूर्व भी एसडीएम ने संदेह के आधार पर एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर किया था। वही देर से ही सही अनुमंडल प्रशासन की तीसरी आंखे से बच नहीं सके। बताया जाता है कि वर्ष 2000 ई. में जिस समय परीक्षा के दौरान काफी चोरी चलती थी उस समय इस तरह के मुन्ना भाई दूसरे ...