सीवान, फरवरी 23 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को हुसैनगंज के चारों परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के परीक्षार्थी काफी उत्साहित दिख रहे थे। पहले की तरह उनके चेहरे पर तनाव अथवा पेपर को लेकर चिंता नहीं दिखी। अंतिम विषय के रूप में अंग्रेजी की परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्रों के चेहरे पर विजेताओं वाली खुशी दिख रही थी। केन्द्र सं० 9217 पर एमएस हाईस्कूल कम इंटर कॉलेज हुसैनगंज में प्रथम पाली में 1240 एंव द्वितीय पाली में 1221 परीक्षार्थियो ने भाग लिया। प्रत्येक दिन की भांति प्रत्येक पाली में वि‌द्यालय के दोनो गेट पर सभी परीक्षार्थीयो का सघन जांच की गई। वीक्षकों ने बताया कि पूरी परीक्षा के दौरान बिहार वि‌द्यालय परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत सीसीटीवी पूर्ण परीक्षा की निगरानी की गई। स्कूल प्रशासन द्वारा बनाई गई ...