मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से छूटे छात्रों को बिहार बोर्ड ने एक और मौका दिया है। इन छात्रों का साल बर्बाद नहीं हो, इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। ऐसे छात्र-छात्राएं तीन दिसंबर तक फॉर्म भर सकेंगे। यहां बता दें कि बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का शिड्यूल भी जारी कर चुका है। बोर्ड परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिले के डीईओ को कहा है कि ऐसे छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ जमा होगा। 3 दिसंबर तक ही फॉर्म भरकर विलंब शुल्क के साथ सभी तरह के शुल्क को भी जमा कर देना होगा। इन परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसमें किसी तरह के सुधार के लिए चार दिसंबर तक का मौका दिया जाएगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वर...