कोडरमा, फरवरी 23 -- कोडरमा, संवाददाता । डीडीसी ऋतुराज ने मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले में कहा कि विभाग की चिट्ठी आयी है। सूचना एसपी सहब को दे दिया है कि वहीं से बैन होगा। संदिग्ध चैनल है,तो सर्च कर हटाना है। कौन सा ढूंढा गया है,यह हमें पता नहीं है। सभी जांच रिपोर्ट राज्य को चली गयी है। ऐसे हम नहीं बता सकते। जांच रिपोर्ट इंक्वायरी में है। इंक्वायरी होगी,वहीं से डिटेल बताया जाएगा। मामले में एसपी अनुदीप सिंह से किस-किस यू-ट्यूब चैनल को अब तक ब्लॉक की गयी है, के बारे में जानने की कोशिश की,तो उनसे मोबाइल पर बात नहीं हो सकी। बता दें कि जैक,रांची अध्यक्ष ने 22 फरवरी को सभी डीसी को सोशल मीडिया में वायरल प्रश्प पत्र के वीडियो और डॉक्यमेंटस के हटाने को लेकर निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा और इंटरमीडिएट 2025 गतिमान...