चतरा, फरवरी 23 -- चतरा प्रतिनिधि मैट्रिक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिला अध्यक्ष सुमन सौरभ के नेतृत्व में केसरी चौंक पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही सरकार को चेतावनी दिया गया कि अगर इस तरह के मामले दोबारा होते हैं, और झारखंड के छात्रों के साथ उनका भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे झारखंड में चक्का जाम करेगी। पहले तो नौकरियों में जीपीएससी के प्रश्न पत्र लीक होते थे, अब छोटे-छोटे बच्चों के भी प्रश्न पत्र लीक करके झारखंड सरकार उनके भविष्य के साथ खिवाड़ कर रही है, जो बहुत गलत बात है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के मीडिया प्रभारी काली यादव, भोला साहू,...