पाकुड़, फरवरी 21 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित माध्यमिक 10वीं बोर्ड की हिंदी और विज्ञान परीक्षा होने से पहले उत्तर सोशल मीडिया पर मिलना अत्यंत दूर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश में लगातार हो रही पेपर लीक की घटना प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए चिंताजनक है। यह बाते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगरमंत्री हर्ष भगत ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इस प्रकार की घटनाओं से मानसिक रूप से तनावग्रस्त होते हैं, जिनका असर उनकी परीक्षा परिणाम पर भी पड़ता है। जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर जैक पहले ही परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से करने में असफल रहे। प्रदेश सरकार से निवेदन है कि अपनी विफलताओं को ना छुपाएं केवल परीक्षा रद्द करणे से समस्या का समाधान नहीं होगा। जो ...