मधुबनी, फरवरी 15 -- जयनगर, एक संवाददाता। शहर में 5 परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में 2241 छात्राएं परीक्षा में भाग ले रही है। इसमें राजकीय उच्च विद्यालय में प्लस टू हाई स्कूल में 551, दुल्लीपट्टी मिडिल स्कूल मे 409, राजकीय रुंगटा उच्च विद्यालय प्लस हाई स्कूल में 199, संत जेवियर्स प्लस टू हाई स्कूल में 672 , माउंट कार्मल स्कूल में 410 छात्राएं भाग ले रही है। मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट युक्त पुलिस दल की तैनाती की गई है। कदाचार को रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक का विशेष निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। एसडीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन पुरी तरह तैयार है। सोमवार से परीक्षा शुरू होगी...