कटिहार, फरवरी 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी 17 फरवरी से जिले के 51 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को निर्देश दिया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक एडमिट कार्ड पर फोटो में गड़बड़ी में छह दस्तावेजों में किसी एक का लाना परीक्षार्थियों को अनिवार्य है। इसी के आधार पर मैट्रिक परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। डीईओ ने बताया कि बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर परीक्षार्थी का फोटो एडमिट कार्ड पर नहीं है या किसी और की फोटो लगी है तो इस तरह की गड़बड़ी पर संबंधित छह दस्तावेज में से कोई दस्तावेज प्रमाण के तौर पर लेकर आएंगे। राजपत्रित अधिकारी से कराना है हस्ताक्षर डीईओ ने बताया कि राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवाकर यह दस्तावेज केन्द्...