अररिया, फरवरी 17 -- अररिया, वरीय संवाददाता कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 43 केन्द्रों पर सोमवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है। इसकी सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस परीक्षा में 31 हजार 01 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर अररिया में 23 और फारबिसगंज में 20 केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर जिले की 16391 छात्रा व 14610 छात्र शामिल होंगे। बताया गया कि सभी केन्द्र सीसीटीवी से लैस होंगे। परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। ाहली पाली 9.30 से12.45 व दूसरी पाली दो बजे से 5.15 शाम तक होगी। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व सेंटर पर करनी होगी रिेपोर्टिंग। जूता-मौजा पहनकर परीक्षा देने पर बैन लगाई गयी है। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि अररिया के आदर्श मवि अररिया, कन्य...