पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा सातवां दिन सोमवार को भी कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। सातवां दिन भी किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। मैट्रिक की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सातवां दिन पहली पाली की परीक्षा कुल 52 परीक्षा केन्द्रों में से 25 केन्द्रों पर नहीं हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा कुल 37 परीक्षा केन्द्रों पर नहीं हुई। 25 फरवरी को अंतिम दिन की परीक्षा समाप्त होने से एक दिन पहले आयोजित परीक्षा में पहली पाली में 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में सभी परीक्षाकेन्द्रों पर शतप्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। एच्छिक विषयों में उच्च गणित, वाणिज्य,अर्थशास्त्र,फारसी, संस्कृत,अरबी और मैथिली के साथ ल...