मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले की ट्रैफिक पर सोमवार से डेढ़ लाख लोगों की अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। ऐसे में शहर में जाम न फंसे इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर के 44 ट्रैफिक पोस्ट पर 110 जवानों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, थाने की दो गश्ती जीप को अलर्ट मोड में रखा जाएगा। शहर की लाइफलाइन अखाड़ाघाट पुल पर जाम न फंसे, इसके लिए दोनों तरफ सिपाही की तैनाती की जाएगी। साथ ही पुल की उत्तरी छोर पर बैरिकेडिंग की जाएगी। जिस चौराहे पर जाम फंसेगा, वहां तुरंत गश्ती टीम पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि परीक्षा को लेकर शहर के सरैयागंज टावर चौक, मोतीझील और अघोरिया बाजार चौक समेत सभी प्रमुख चौराहे पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है। ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार ने परीक्षा को लेकर ट्रैफिक...