बिहारशरीफ, फरवरी 20 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 36 केन्द्रों पर गुरुवार को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी। डीईओ राजकुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में हिलसा विद्या बिहार परीक्षा केन्द्र से एक छात्रा परीक्षा में नकल करने के आरोप में निष्कासित की गयी है। पहली पाली में 23 हजार 176 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। जबकि, 574 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह, दूसरी पाली में 22 हजार 704 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि, 563 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सोहसराय व एसएस बालिका स्कूल के पास परीक्षार्थियों ने बताया कि शहर में वाहन नहीं चलने की वजह से काफी फजीहत झेलनी पड़ी। तीन किलोमीटर पैदल चलकर परीक्षा केन्द्र पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...