मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन सोमवार को दोनों पालियों में हिंदी का पेपर हुआ। दोनों ही पालियों में परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। एलएस कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकले साहिल राज, प्रिंस कुमार, पीयूष, राकेश कुमार आदि ने बताया कि पाठ्यपुस्तक की तुलना में व्याकरण खंड से अधिक प्रश्न पूछे गये थे। वस्तुनिष्ठ 100 में से 50 प्रश्नों का उत्तर देना था। पत्र लेखन, गद्यांश से भी आसान प्रश्न पूछे गये थे। तैयारी भी पूरी थी। ऐसे में आसान प्रश्नों को समय से पहले ही हल कर लिया था। हालांकि, पहले परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं थी। इसके कारण अंत तक इंतजार करना पड़ा। इधर, एमएसकेबी कॉलेज केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा देकर निकली छात्रा पूजा, ज्योत्सना और सुरभि ने बताया कि पत्र लेखन, निबंध और व्याक...