साहिबगंज, मई 28 -- साहिबगंज। बीते सात सालों में इसबार मैट्रिक परीक्षा में जिला का सबसे बेहतर रिजल्ट हुआ है। कुल 96.22 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में उत्र्तीण हुए हैं। पूरे राज्य में साहिबगंज जिला पांचवें स्थान पर आया है। वर्ष 2024 में 85.98% परीक्षार्थी उत्र्तीण हुए थे। इस लिहाज से रिजल्ट में 10.24 फीसदी सुधार हुआ है। इससे पहले 2023 में जिले से सर्वाधिक 94.77 फीसदी परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में उत्र्तीण हुए थे। जिला से इस साल कुल 13509 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरा था। इनमें 6191 छात्र व 7318 छात्राएं हैं। इनमें से 13417 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 6150 छात्र व 7267 छात्राएं हैं। कुल 12912 परीक्षार्थी इसबार मैट्रिक परीक्षा में उत्र्तीण हुए हैं। इनमें 5928 छात्र व 6984 छात्राएं हैं। 505 परीक्षार्थी अन...