मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो मिनट की भी देरी होने पर केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। सोमवार से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभिभावकों-परीक्षार्थियों के लिए यह सूचना लगाई गई है। सभी केन्द्रों पर तीन स्तर पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर 600 से अधिक पुलिसकर्मी व मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को सभी केन्द्रों पर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। जिले में 83 केन्द्र पर मैट्रिक परीक्षा आयोजित होगी। दो पालियों में 70 हजार परीक्षार्थी हर दिन शामिल होंगे। परीक्षा में परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट भरने के लिए डेढ़ घंटे का ही समय मिलेगा। बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट-...