भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के 63 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा चल रही है। इस क्रम में अब सोमवार को परीक्षार्थियों के वैकल्पिक विषयों (उच्च गणित-अर्थशास्त्र व वाणिज्य समेत अन्य) की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार परीक्षा करीब 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.45 तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर दो से लेकर शाम 5.15 बजे तक संचालित होगी। वहीं मंगलवार को व्यावसायिक विषयों (सुरक्षा-ब्यूटीशियन, पर्यटन-रिटेल प्रबंधन समेत अन्य) की परीक्षा के साथ ही मैट्रिक परीक्षा का समापन हो जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व परीक्षार्थियों के मुख्य विषयों की परीक्षा 22 फरवरी को ही संपन्न हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...