बांका, फरवरी 22 -- बांका, नगर प्रतिनिधि जिले के 35 परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के दोनों पालियों में कुल 532 छात्र छात्रा परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान व सैद्धांतिक विषय संगीत की परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की कोई शिकायत नहीं मिली है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास जहां धारा 144 लागू किया गया है। वहीं केंद्र परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का औचक निर...