खगडि़या, फरवरी 17 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक बोर्ड की कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में 35 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां दो शिफ्ट में कुल 29 हजार 314 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें सदर अनुमंडल के 16 परीक्षा केन्द्रों पर 6318 छात्र व 7778 छात्राएं परीक्षा में शामिल कराए जाएंगे। वहीं गोगरी अनुमंडल अंतर्गत के 19 परीक्षा केन्द्रों पर 8479 बालक व 6739 बालिका शामिल होंगे। परीक्षा में छात्रों की कुल संख्या 14 हजार 797 है। लड़कियों की संख्या कुल 14 हजार 517 है। परीक्षा को लेकर जहां केन्द्रों पर वीक्षकों ने योगदान दे दिया है। वहीं सिटिंग प्लान से लेकर अन्य तैयारी कर ली गई। वहीं डीएम की अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियो...