अररिया, फरवरी 18 -- कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 43 केन्द्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू, निष्कासन नहीं पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में हुई: डीएम अररिया, वरीय संवाददाता कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 43 केन्द्रों पर सोमवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन आवंटित 30 हजार 341 परीक्षार्थियों में 29 हजार 759 उपस्थित रहे जबकि 582 अनुपस्थित। कदाचार के आरोप में कहीं से भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए। जिला कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रथम पाली में 15 हजार 196 परीक्षार्थियों में 14 हजार 933 उपस्थित रहे जबकि 263 अनुपस्थित। इसी तरह दूसरी पाली में आवंटित 15 हजार 145 छात्र-छात्राओं में 14 हजार 826 उपस्थित रहे जबकि 319 अब्सेंट। पहली पाली 9.30 से12.45 व दूसरी पाली दो बजे से 5.15 शाम तक हुई। परीक्षा हाल के ...