बगहा, फरवरी 17 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से जिले के 52 केंद्रों पर ली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को परीक्षा केंद्रों पर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। सीटिंग प्लान से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। जिले में इस बार 52777 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा देंगे। इस बार अनुमंडल मुख्यालयों के अतिरिक्त आस-पास के करीब 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले शैक्षणिक संस्थाओं में भी मैट्रिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। मैट्रिक परीक्षा के लिए चयनित कुल 52 केंद्रों में जिला मुख्यालय बेतिया में कुल 28 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि अनुमंडल मुख्यालय बगहा व नरकटियागंज में 12-12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली के पहले शिफ्ट में 15650 छात्र व 10540 छात्राए...